Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री अग्रसेन महाराज के जयंती समारोह का समापन गुरुवार को हो गया. समापन समारोह का आयोजन दो चरणों में हुआ. पहले चरण में शोभायात्रा निकली गयी, जिसमें शामिल झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. वहीं, अंतिम चरण में समापन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. दोपहर तीन बजे श्री अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा जेएनएसी कार्यालय के सामने से निकाली गयी. इसमें डबल घोड़ों से सजे हुए 25 रथ थे, जिसमें रामायण के अलग-अलग चरित्र के साथ राम लक्ष्मण जानकी, तो राधा-कृष्ण व हनुमान की झांकी की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री बन्ना गुप्ता को अध्यक्ष संदीप मुरारका और महामंत्री अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. सम्मानित अतिथियों में सुधा गुप्ता, रमेश अग्रवाल (मेंगोतिया), दिनेश सोंथालिया व अन्य शामिल थे. सुधा अग्रवाल को साहित्य, उद्योगपति राजकुमार अग्रवाल को गौ सेवा, नेहा चौधरी को युवा लीडरशिप, डॉ दीपक केडिया को चिकित्सा, केदार जैसुका को कैंसर पीड़ित लोगों एवं उनके परिवार जनों की सेवा, मुरारी लाल अग्रवाल को अखंड रामायण के निरंतर आयोजन के लिए सम्मानित किया गया.
Jamshedpur ‘Agrawal Sammelan’: महाराज अग्रसेन जयंती समारोह का हुआ समापन, निकाली गयी शोभायात्रा
Related tags :