Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: सहकारिता महासम्मेलन में 94 लाभुकों, समितियों के बीच बांटी गयीं पांच करोड़ की परिसंपत्तियां

Jamshedpur.साकची स्थित रविंद्र भवन के सभागार में प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन में शुक्रवार को कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने 94 लाभुकों, समितियों के बीच 4.85 करोड़ से अधिक की परिसंपति का वितरण किया. लाभुकों, समितियों के बीच परिसंपत्ति के रूप में सस्टेनेबल हार्वेस्टिंग टूल किट, लाह खेती योजनांतर्गत प्रयुक्त होने वाले टूल किट्स, फसलोत्तर प्रबंधन योजना के तहत लैक स्क्रैपर सह क्रसर मशीन, केसीसी, माइक्रो एटीएम, मोबाइल वेंडिंग कार्ट, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के लिए आइस बॉक्स, टाना जाल, इलेक्रट्रॉनिक बैलेंस आदि वितरित किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिहं ने कहा कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों, सहकारी समिति के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि सरकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आये, सरकार पूरा सहयोग करेगी. सरकार का प्रयास है कि कृषकों के उत्पादों के खरीद-बिक्री, उपकरण संबंधी सहयोग हो या कृषि ऋण माफी, धान अधि प्राप्ति में उचित समय में भुगतान हर दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं कृषि, पशुपालन के कार्यों का नेतृत्व करें. राज्य भर में 100 एमटी और 500 एमटी गोदाम बनाये जा रहे हैं, ताकि अनाज सुरक्षित रखा जा सके. 31 अगस्त तक सभी किसानों से उन्होंने फसल बीमा का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की बात कही. जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि किसानों की उम्मीदों, सपनों को साकार करने के लिए सहकारिता सशक्त माध्यम बन सकता है. उन्होंने सहकारिता के कार्यों को पारदर्शिता व ईमानदारी से लागू करने की आवश्यकता बतायी.

कार्यक्रम में निबंधक सहयोग समिति सूरज कुमार, डीडीसी मनीष कुमार, पीडी आइटीडीए दीपांकर चौधरी, तीनों जिला सहकारिता पदाधिकारी, विभिन्न सहकारी संघों के प्रबंध निदेशक, लैंपस, पैक्स, विशेष प्रकार के सहकारी समिति के अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now