Jamshedpur. राजनीतिक फायदे के लिए कुछ लोग झारखंड को तोड़ने की कोशिश कर रहे है. राजनीतिक दल के बड़े नेताओं के द्वारा बिहारी समाज की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठ से कर रहे है. इसके विरोध में बिहार-यूपी एकता मंच ने स्वाभिमान एकता यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. यह जानकारी शनिवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजक सागर तिवारी ने दी. उन्होंने कहा कि यह यात्रा 22 सितंबर को बारीडीह चौक से एग्रिको मैदान तक निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि अपने स्वाभिमान के लिए पहली बार बिहार व यूपी के लोगों का महाजुटान होगा. इसको सफल बनाने के लिए रविवार से सभी जगहों पर इसको लेकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इस यात्रा में माध्यम से सभी अपनी संस्कृति का भी परिचय देंगे. इस दौरान राजेश झा, धर्मवीर महतो, प्रदीप सिंह, राकेश चौरसिया, राजकुमार पाठक, अमित तिवारी, विक्की कुमार, नारायण, विशाल समेत अन्य उपस्थित थे.
Jamshedpur. बिहार-यूपी एकता मंच 22 सितंबर को बारीडीह चौक से एग्रिको मैदान तक निकालेगा स्वाभिमान यात्रा
Related tags :