Crime NewsJamshedpur NewsSlider

JAMSHEDPUR. वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाईयों की मौत, मुआवजे के लिए घंटों सड़क जाम

  • जुगसलाई गोलच्क्कर से आदित्यपुर मोड़ तक सड़क के दोनों ओर घंटों लगा रहा जाम 
  • सीसीटीवी फुटेज से वाहन की पहचान कर चालक को गिरफ्तार करने की मांग 

जमशेदपुर. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सिग्नल के पास शुक्रवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान जुगसलाई बलदेव बस्ती निवासी कार्तिक नंदी और आकाश नंदी के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई थे. घटना के बाद शनिवार को परिजन बिष्टुपुर थाना पहुंचे और वाहन की पहचान कर चालक की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर परिजनों ने बिष्टुपुर-जुगसलाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए.

वे 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे समझने को तैयार नहीं हुए. इस दौरान जुगसलाई गोलच्क्कर से आदित्यपुर मोड़ तक सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे स्टेशन जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन सड़क से हट गए. सड़क लगभग एक घंटे तक जाम रही.

परिजनों के अनुसार, बड़ा भाई कार्तिक भाड़े की कार चलाता था और छोटा भाई ऑटो चलाता था. दोनों शुक्रवार रात को बिष्टुपुर बाजार से खाना लेकर घर लौट रहे थे, तभी सिग्नल के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दोनों को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद कार्तिक को मृत घोषित कर दिया गया. आकाश के इलाज के लिए अस्पताल ने 20 हजार रुपये की मांग की. पैसे की कमी के कारण उसे एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाते समय आकाश की भी मौत हो गई. परिजनों ने मांग की कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान करे और चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now