Jamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: सीजीपीसी ने दी चेतावनी, कंगना की फिल्म पर प्रतिबंध नहीं, तो होगा उग्र प्रदर्शन

Jamshedpur. सीजीपीसी ने सिने तारिका कंगना रनौत की विवादास्पद फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. शुक्रवार को सीजीपीसी ने जिला प्रशासन मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कमेटी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. जिला प्रशासन के अलावा पीएम मॉल के मल्टीप्लेक्स प्रबंधन को भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने के लिए ज्ञापन दिया गया है. सीजीपीसी ने फिल्म में सिखों को नफरत का पात्र दिखाये जाने की बात कही गयी है. सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह व चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन के माध्यम से सरकार को आगाह कर दिया है. यदि फिल्म का प्रदर्शन होता है, तो उग्र प्रदर्शन होगा, इसलिए अच्छा यही है कि सरकार इस फिल्म पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दे. प्रदर्शन के दौरान चंचल सिंह, अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, गुरनाम सिंह बेदी, हरजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, दलजीत सिंह, मलकीत सिंह, बलदेव सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी आदि मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now