Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jamshedpur circuit House : CM हेमंत ने कोल्हान के सभी विधायकों के साथ की बैठक, पार्टी को मजबूत बनाये रखने का दिया निर्देश

Jamshedpur. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार की दोपहर यहां सर्किट हाउस में कोल्हान के विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव, सांगठन की स्थिति और नाराज पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के एक्शन प्लान समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कोल्हान के विधायकों को संगठन को मजबूत बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक में सांसद जोबा माझी, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर माेहंती, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और मझगांव विधायक निरल पूर्ती आदि मौजूद थे.

भाजपा पर जमकर बरसे

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ जनता में आक्रोश है, वही जनाक्रोश रैली निकाल रहे हैं. भाजपा अपनी कमियों को छुपाने के लिए दूसरों पर दोषारोपण कर रही है. जनता भाजपा की करतूतों को भलीभांति जान गयी है. ये बातें शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर परिसदन में संवाददाता सम्मेलन में कही. वे पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो और पूर्व सांसद सुमन महतो की पुत्री अंकिता महतो को श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी थीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में भाजपा के पैर के नीचे से जमीन खिसक रही है. इसलिए अस्तित्व बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, ताकि गिरती साख को बचाया जा सके. लेकिन जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा को सत्ता पर किसी भी कीमत पर काबिज नहीं होने देंगे. भाजपा लाख साजिश करे या हथकंडे अपनाये, उनकी अब यहां नहीं चलने वाली है. आसन्न विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को हाशिये पर रखने का काम करेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now