Jamshedpur. पश्चिमी चंपारण के चनबहिया थाना अंतर्गत रतनपुरा निवासी प्रभु राम से भालूबासा में बदमाशों ने एमबीबीएस में नामांकन के नाम पर 2.55 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में प्रभु राम ने सीतारामडेरा थाना में भूलाबासा मेन रोड स्थित साई एजुकेशन क्रिस्टल के डायरेक्टर विकास कुमार सिंह, को-डायरेक्टर सूरज कुमार उर्फ हिमांशु, मनीष कुमार, सुदामा कुमार के अलावा मोबाइल नंबर 7541073344 और 9263799036 के धारक के खिलाफ केस किया है.
दर्ज प्राथमिकी में प्रभु राम ने बताया है कि जनवरी 2023 में उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 8409789993 से फोन आया. फोन करने वाले युवक ने बताया कि साई एजुकेशन कंस्लटेशन द्वारा एमबीबीएस कोर्ट का कैरियर काउंसिलिंग किया जा रहा है. फोन करने वाले ने संस्था साई एजुकेशन कंस्लटेशन का पता भालूबासा मेन रोड बैंक ऑफ इंडिया के उपर तीसरे तल्ला में बताया. इसकी इनक्वायरी के लिये वह ( प्रभु राम) 30 जनवरी 2023 को कार्यालय पहुंचे तो वहां विकास कुमार सिंह और सूरज कुमार से मुलाकात हुई.
विकास कुमार ने खुद को डायरेक्टर और सूरज कुमार ने को-डायरेक्टर बताया. उन्होंने काउंसिलिंग के नाम पर एक लाख रुपये ले लिया. बाद में उन्होंने दबाव बनाकर सुदामा कुमार के खाते में पहले पांच हजार फिर 50 हजार रुपये भेजने को कहा. फिर एक लाख रुपये पुन: लिया. बाद में वे लोग कार्यालय बंद कर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.