Jamshedpur.टाटानगर आरपीएफ भुइयांडीह इंदिरानगर में छापामारी कर टिकटों की कालाबाजारी करते हुए एक एजेंट को पकड़ा. उसके पास से दस टिकट बरामद किया गया है. इसमें से पांच टिकट बाद में होने वाली यात्रा के थे जबकि पांच टिकट पुरानी यात्रा का था. इन सारे टिकटों को बरामद किया गया है. बताया जाता है कि आरपीएफ को जानकारी मिली कि भुइयांडीह इंदिरा नगर स्थित वैराइटी स्टोर और ऑनलाइन सेंटर में रेलवे का सेंटर के रुप में संचालित किया जा रहा है और वहां से टिकट बनाये जा रहे है. इसके आधार पर आरपीएफ ने छापामारी की और टिकटों को बरामद किया. इसके संचालक मंतोष पाल को वहां से गिरफ्तार किया गया. उसको पकड़कर आरपीएफ टाटानगर पोस्ट लाया गया, जहां उसने बताया कि करीब एक साल से वह इस तरह रेलवे का टिकट बना रहा है. उससे जुड़े और लोगों की भी तलाश आरपीएफ कर रही है.
Jamshedpur Crime: भुइयांडीह में आरपीएफ का छापा, टिकटों की कालाबाजारी करने वाला एजेंट धराया
Related tags :