Jamshedpur. एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा में ट्रक चालक व खलासी ने 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के पिता को पैसे व घर बनाने का प्रलोभन देकर शादी करने के बाद दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़िता ने एमजीएम थाना में मुखियाडांगा निवासी महेश ठाकुर ( 47 वर्ष) और उत्तर प्रदेश के बरेली जिला अंतर्गत भिटौली निवासी टिंकू साव के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने ट्रक चालक मुखियाडांगा निवासी महेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार बच्ची का पिता शराब का आदी है.
जिसके कारण महेश ठाकुर ने बच्ची के पिता को रुपये और घर बनाने का प्रलोभन देकर गत वर्ष मार्च माह में नाबालिग बच्ची से अपने ट्रक के खलासी टिंकू साव की शादी मंदिर में करा दी. जिसके बाद महेश ठाकुर अपने घर के किराये पर कमरा देकर उन्हें रहने दिया. जिसके बाद टिंकू साव ने बच्ची के साथ शारीरिक संबंध बनाया.कुछ दिनों बाद टिंकू साव बाहर चला गया. जिसके बाद महेश ठाकुर ने बच्ची के साथ शारीरिक संबंध बनाया. आरोपी महेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.