Jamshedpur. अभिभावक संघ ने मंगलवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर स्कूली वाहनों के चालक व वाहन की जांच कराने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार निजी स्कूल प्रबंधनों को अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षित घर से स्कूल आने -जाने के लिए स्कूल बस की व्यवस्था करनी है, लेकिन जमशेदपुर में एक-दो स्कूलों को छोड़ किसी भी स्कूल में अपनी स्कूल बस की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए निजी स्कूली वाहन पर निर्भर करना पड़ता है, जबकि इन सभी निजी स्कूली वाहन चालकों में से किसी एक का भी रिकाॅर्ड न निजी स्कूल प्रबंधन के पास और न ही जिला प्रशासन के पास है. अभिभावक द्वारा स्कूली वाहन चालक की शिकायत करने पर उस क्षेत्र के सभी स्कूली वाहन चालक संगठित हो उस अभिभावक और उनके बच्चे का बहिष्कार कर देते है. ऐसे में कोई दूसरा स्कूली वाहन चालक उस बच्चे को स्कूल ले जाने से इंकार कर देता है. थक हार कर अभिभावक चुप बैठ जाते है, और निजी स्कूली वाहन चालक मनमानी करते रहते है. प्रशासन को इसपर कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है. पुलिस व प्रशासन स्कूली वाहन के चालकों का चरित्र प्रमाण पत्र के अलावा नाम-पता की जांच करे. इसके अलावा वाहन की स्थिति व कागजात की भी जांच होनी चाहिये.
Jamshedpur: स्कूली वाहनों के चालक व वाहन की जांच कराने की मांग
Related tags :