Jamshedpur. विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर कोल्हान प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक स्पेशल जनरल ऑब्जर्वर योगेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आहूत की गयी. पुलिस ऑब्जर्वर पूर्वी सिंहभूम ए सतीश गणेश, आइजी दक्षिण छोटानागपुर रेंज अखिलेश झा, कोल्हान के आयुक्त हरि कुमार केशरी, डीआइजी मनोज रतन चौथे समेत सभी विस के जनरल ऑब्जर्वर, सभी एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां रविशंकर शुक्ला, उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम कुलदीप चौधरी, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, एसपी पश्चिमी सिंहभूम आशुतोष शेखर, एसपी सरायकेला खरसावां मुकेश लुणायत बैठक में मौजूद रहे.
बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीनों जिला के प्रशासनिक तैयारियों एवं विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था संधारण के निमित्त बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गई.मतदान के पहले के अंतिम 72 घंटे एवं पर्व त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता रखने की आवश्यकता है. स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द्र, फेक न्यूज आदि के माध्यम से व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर कड़ी निगरानी की बात कही. उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से एवं समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वह्न करें. प्रत्याशी एवं मतदाताओं तक निर्वाचन से संबंधित सूचना का त्वरित संप्रेषण हो ताकि किसी प्रकार का कम्यूनिकेशन गैप नहीं हो. मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी एवं गुब्बारे उड़ाकर मतदान का संदेश दिया.