FeaturedJamshedpur NewsPoliticsSlider

Jamshedpur: पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने कार्यालय में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

Jamshedpur.राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने कदमा स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता और कांग्रेसजन मौजूद थे. कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, पूर्व अध्यक्ष विजय खां समेत अन्य नेताओं ने मनमोहन सिंह को याद किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

साकची में झामुमो ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला संपर्क कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन होने पर शनिवार की शाम को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने मनमोहन सिंह की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम में वीर सिंह सुरेंद्र, अरुण प्रसाद, फैयाज खान, विक्टर सोरेन, राजा सिंह, अवतार सिंह, प्रीतम हेंब्रम, गोपाल महतो, पप्पू यादव, रानू आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now