- जमशेदपुर के होटल अलकोर में 250 से अधिक डीलर्स की उपस्थिति में आयोजित हुआ कार्यक्रम
भारत की अग्रणी वुड्स कंपनी,इंडिया वुडलाईन लिमिटेड का बीते दिनों झारखंड के जमशेदपुर स्थित होटल अलकोर में डीलर मीट आयोजित किया गयाl इस डीलर मीट में कंपनी ने अपने प्रमुख ब्रांड कलेक्टिव लग्जरी लैमिनेट नामक उत्पाद एवं इसके बाजार के परिदृश्य के बारे में जानकारी दीl
डीलर मीट में जमशेदपुर के अलावा पूरे झारखंड एवं आसपास के प्रदेश उड़ीसा,बिहार इत्यादि से लगभग 250 से ज्यादा डीलर शामिल हुए एवं कंपनी के द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन को सुना एवं सराहना किया l
डीलर मीट में कंपनी ने अपने उत्पादों का कलेक्शन से भी डीलरों को रूबरू करायाl कार्यक्रम में शामिल डीलर्स,इंडिया वुडलाईन लिमिटेड के उत्पाद की गुणवत्ता एवं कीमत को लेकर उत्साहित दिखे l कार्यक्रम में उपस्थित अधिकांश डीलरों का मानना रहा कि इंडिया वुडलाईन लिमिटेड ने आकर्षक दर पर बेहतर गुणवत्ता युक्त उत्पाद बाजार में उतारी है,जिससे बाजार में अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद हैl
उक्त डीलर मीट में कंपनी के प्रबंध निदेशक मनव कठुरैआ, महाप्रबंधक रविकांत तिवारी तथा मलिक प्लाईवुड एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के सुमित मलिक एवं उनके पार्टनर उपस्थित रहेl इस दौरान मलिक प्लाईवुड एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के सुमित मलिक को झारखंड का डिस्ट्रीब्यूटर बनाया गयाl
डीलर मीट में कंपनी के पदाधिकारिओं ने अपने डीलरों के साथ संवाद के क्रम में उनकी तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं बनाई गईl कंपनी के प्रबंध निदेशक मनव कठुरैआ ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर एवं डीलरों को संबोधित करते हुए शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया एवं इंडिया वुडलाईन लिमिटेड के साथ अटूट बंधन बरकरार रखकर ईमानदारी पूर्वक कामयाबी का सफर तय कर मंजिल पाने का परामर्श दियाl प्रबंध निदेशक ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर एवं डीलर किसी भी कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता हैl
प्रबंध निदेशक डीलरों से मिली प्रतिक्रिया पर रोमांचित दिखे एवं कहा कि यह डीलर मीट कंपनी की पहुंच बढ़ाने एवं रोजगार एवं कारोबार को बढ़ाने के लिए हमें प्रेरित करती हैl इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने डिस्ट्रीब्यूटर एवं डीलरों के समक्ष मोटिवेशनल स्पीच दीl उन्होंने डीलरों को कंपनी के उद्देश्य और लक्ष्य के प्रति उनके सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी बात की l
इस दौरान कंपनी के महाप्रबंधक रविकांत तिवारी ने अपने उत्पाद और नई तकनीकी की जानकारी डिस्ट्रीब्यूटर एवं डीलरों को दी, साथ ही बाजार में नंबर वन स्थिति बनने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कहीl श्री तिवारी ने तहे दिल से उपस्थित डिस्ट्रीब्यूटर एवं डीलरगण को शुक्रिया अदा कियाl इस दौरान कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सुमित मलिक ने भी अपने अनुभवों एवं विचारों को साझा कियाl श्री मलिक ने बताया कि 35 साल पुरानी यह कंपनी 21 लाख सीट का उत्पादन
प्रतिमाह करती हैl श्री मलिक ने बताया कलेक्टिव और अंदाज सबसे सस्ता एवं बढ़िया लेमिनेट हैl इंटरनेशनल ब्रांड होने के कारण कंपनी के उत्पाद को आसानी से मार्केट में फैलाया जा सकता है,इसके लिए जमशेदपुर के आसपास तथा उड़ीसा-बिहार में भी अभूतपूर्व सेटअप तैयार किया जा रहा है l
डीलर मीट के पश्चात मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया थाl आयोजन स्थल पर कंपनी द्वारा प्रदर्शित उत्पादों का भी डीलरों ने सराहना कीl उपस्थित सभी डीलरगण कंपनी द्वारा आयोजित अतिथि और प्रबंधन से काफी खुश दिखे l
कुमार मनीष,9852225588