Jamshedpur. झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के 65 सदस्यीय मुस्लिम धर्मावलंबियों (अटेंडर सहित) के जत्थे को अजमेर शरीफ-फतेहपुर सिकरी-आगरा तीर्थ यात्रा के लिए रविवार को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी-सह-पर्यटन नोडल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी एवं पर्यटन सूचना केंद्र की प्रबंधक प्रियंका तिरू ने तीर्थ यात्रियों को सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामना देते हुए हरी झंडी दिखाकर रांची स्थित हटिया रेलवे स्टेशन के लिए बस को रवाना किया.
रांची से तीर्थ यात्रियों का दल रेल मार्ग द्वारा अजमेर शरीफ-फतेहपुर सिकरी-आगरा प्रस्थान करेगा. सात दिवसीय तीर्थ यात्रा चार अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होगी. तीर्थ यात्रियों के लिए झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट कॉरपोरेशन और जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम की ओर से पुख्ता प्रबंध किये गये हैं.