- पूरे शहर में नो-पार्किंग में की जा रही पार्किंग, लग रहा जाम, ट्रैफिक पुलिस वसूली में व्यस्त
- स्टेशन चौक पर तीन जगह बना दी अवैध पार्किंग, हर दिन लगाने वाले जाम से बेपरवाह पुलिस
Jamshedpur. हाइकोर्ट के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने ऑटो चालकों के लिए खाकी तथा ई-रिक्शा चालकों के लिए ब्लू ड्रेस कोड जारी किया है. ड्रेस कोड जारी किये काफी दिन हो गये, लेकिन अब भी कई ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर यह नियम जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस अमल में नहीं ला सकी है. बिना ड्रेस के धड़ल्ले से जमशेदपुर की सड़कों पर ऑटो चल रहे हैं.
मनमानी का आलम यह है कि टाटानगर स्टेशन रोड, साकची, बिष्टुपुर में जगह-जगह ऑटो वालों का कब्जा है. जहां तहां की जा रही पार्किंग से हर दिन जाम की स्थिति बन रही है. यह स्थिति पूरे शहर में है. चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं, लेकिन उनकी गंभीरता से जमा से निपटने को लेकर नहीं नजर आती है.
पूरे शहर में ट्रैफिक पुलिस ने एक निर्धारित स्थान बना लिया है जहां चेक पोस्ट लगाकर वाहनों से जुर्माना वसूली की जाती है. वहीं ऑटाे चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं करने से चालकों का मनोबल बढ़ा रहता है. सड़क पर वाहन लगाने से मना करने पर कई बार ऑटो चालक ट्रैफिक पुलिस के जवानों से भी उलझ जाते हैं.
आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं
ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. सवारी बैठाने के चक्कर में चालक अचानक से बीच सड़क पर वाहन रोक देते हैं. इस कारण पीछे से आनेवाले वाहनों को भी अचानक से ब्रेक लगाना पड़ता है. इससे दुर्घटना हो जाती है.