झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व सभी राजनीतिक दल में टिकट के लिए जोड़-तोड़ एवं बनते बिगड़ते समीकरण पर चौक चौराहे पर चर्चा हो रही है.
कोल्हान प्रमंडल में जहां बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा का पूरी तरह सफाया हो गया था, वहां भाजपा अब मजबूत स्थिति में होने का दावा कर रही है. भाजपा ने बीते दिनों झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अपने पाले में लाकर झारखंड की सत्ता में वापसी का हर संभव प्रयास कर रही है.
कोल्हान का जमशेदपुर पश्चिम,जमशेदपुर पूर्वी, खरसावां एवं सरायकेला विधानसभा सर्वाधिक हॉट माना जा रहा है.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कई समाजसेवी, राजनेता एवं अन्य झारखंड सरकार के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता को चुनौती देने का दावा कर रहे हैं.
सूत्रों की माने तो जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की जनता इस विधानसभा चुनाव में जमीनी स्तर पर लगातार काम करने वाले प्रत्याशी को ही जीता कर विधानसभा भेजने का मन बना चुके हैं.
वर्ष 2024 के आगामी विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन चाहती है, ऐसे में झारखंड प्रदेश भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह को यहां की जनता सबसे योग्य प्रत्याशी मन रही है.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता का कहना है कि भाजपा नेता सह समाजसेवी नीरज सिंह पिछले कई वर्षों से राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे हैं.नीरज सिंह व्यवसाय से पूरी तरह खुद को अलग करके अब भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बन चुके हैं.भाजपा नेता नीरज सिंह की क्षमता को देखते हुए भाजपा आला कमान उन्हें जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बना दे, तो कोई आश्चर्य नहीं होगी.
अपने मिलनसार स्वभाव की वजह से पार्टी के भीतर और बाहर उनकी खासी लोकप्रियता है,भाजपा नेता सह समाजसेवी नीरज सिंह ने हमेशा कमजोर वर्गों की शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान तथा अन्य के लिए सतत कार्य करते रहे हैं,जो उनकी समाज सेवा की एक बेहतरीन मिसाल है. यही कारण है कि जमशेदपुर पश्चिम की जनता इस विधानसभा चुनाव में परिवर्तन के लिए नीरज सिंह को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि भाजपा नेता नीरज सिंह के द्वारा पिछले तकरीबन 4 वर्षों से जल संकट से जूझ रहे मानगो एवं अन्य क्षेत्र के लोगों के लिए अपने खर्चे पर चार टैंकर से लगातार पानी उपलब्ध कराया जाता रहा है.
नीरज सिंह के द्वारा गरीब-गुरुवा एवं दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अपने खर्च पर चलंत गाड़ी चलवा कर आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड में सुधार कराने जैसे सराहनीय कार्य किए गए ताकि यहां की जनता को अपने मजदूरी का नुकसान किए बिना तथा सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाए बिना जरूरी काम हो सके.
नीरज सिंह द्वारा समय-समय पर एमजीएम की कुव्यवस्था को दूर करने हेतु मुद्दे उठाए जाते रहे हैं,इस क्रम में उनके द्वारा लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए मेडिकल कैंप के अलावा बेहतर चिकित्सा हेतु बढ़-चढ़कर अपने निजी स्तर से आर्थिक मदद भी पहुंचाई जाती रही है.
क्षेत्र में गंदगी एवं महामारी के दौरान भी इनके द्वारा कई सराहनीय कार्य किए गए हैं,मच्छर के प्रकोप से राहत पहुंचाने हेतु इनके द्वारा समय-समय पर अपने स्तर पर फॉगिंग मशीन चलवाने की व्यवस्था की जाती रही है.
इस संदर्भ में समाजसेवी का जज्बा रखने वाले भाजपा नेता नीरज सिंह से आगामी विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना पर जानकारी लेने पर उन्होंने लहर चक्र संवाददाता को बताया कि मैं भाजपा का एक सच्चा सिपाही हूं, भाजपा आलाकमान अगर मुझे योग्य समझे तो मैं जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ने को तैयार हूं.
भाजपा नेता नीरज सिंह ने लहर चक्र संवाददाता को बताया कि मैं वर्षों से जाति-धर्म से ऊपर उठकर जनहित में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन, बिना स्वार्थ कर रहा हूं. जिसके कारण यहां की जनता से अपार स्नेह एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है.जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की जनता के आग्रह पर ही मैं भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने को उत्सुक हूं.
भाजपा नेता समाजसेवी नीरज सिंह का मानना है कि मेन स्ट्रीम यानी सक्रिय पॉलिटिक्स से जुड़े बिना जमीनी स्तर पर काम करना आसान नहीं होता है, जो हालात सूबे में हेमंत सोरेन की सरकार ने लाकर खड़ा किया है, उसे सुधारने के लिए समाज सेवा का जज्बा रखने वाले लोगों का चुनाव लड़ना एवं जीतना जरूरी है.
मौजूदा दौड़ में भाजपा सरकार के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता के कार्यकाल को देखकर यहां की जनता आक्रोशित दिख रही है, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट के प्रबल दावेदार समझे जाने वाले भाजपा नेता नीरज सिंह का कहना है कि मौजूदा दौर में राजनीति करने वालों के प्रति लोगों का नजरिया बदला-बदला नजर आता है. यह मिथक बनकर रह गया कि पैसा बनाने के मकसद से लोग राजनीति करने आते हैं,लेकिन मैं राजनीति के आंगन में जन- सेवा की भावना लेकर आया हूं.
कुमार मनीष,9852225588