Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur Police: पूजा में मुस्तैद रहें, पैदल गश्ती पर करें फोकस, एसएसपी ने थाना प्रभारी, पीसीआर और टाइगर जवानों को दिया निर्देश

Jamshedpur. दुर्गापूजा को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को कंपोजिट कंट्रोल रुम (सीसीआर) परिसर में शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी के अलावा पीसीआर और टाइगर मोबाइल को दिशा-निर्देश दिये. एसएसपी ने कहा कि पूजा के दौरान पुलिसकर्मी व पदाधिकारी पैदल गश्ती पर ज्यादा फोकस करें. पीसीआर से गश्ती के दौरान किसी स्थल पर वाहन खड़ा कर वाहन के अंदर बैठे नहीं रहना है, बल्कि आसपास पैदल गश्त करना है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ करें. लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

पूजा के दौरान बाइक गश्ती भी निकाली जा रही है. रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतें. इसके लिये स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. उक्त स्थल पर यातायात पुलिस विशेष जांच अभियान चलायेगी. रैश ड्राइविंग में पकड़े जाने पर उनके वाहन को जब्त किया जायेगा. एसएसपी ने कहा कि भ्रामक सूचना/फोटो/ विडियो या आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट करने पर वाट्सअप नंबर 7091091825 या 9508280796 पर लोग सूचित कर सकते हैं. इसके अलावा संबंधित थाना में भी शिकायत कर सकते हैं. उक्त शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत सभी डीएसपी मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now