Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Police initiative: अब महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा करेगी शक्ति मोबाइल, छह सर्किल में होगी तैनाती

Jamshedpur.शहर में महिला, युवती व स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस द्वारा शक्ति मोबाइल की शुरुआत की गयी है. शक्ति मोबाइल के जरिये फिलहाल छह सर्किल में स्कूटी पर सवार महिला आरक्षी क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थान व आसपास में नजर रखेगी. महिला आरक्षी को छोटे हथियार व हैंडसेट भी दिया गया है. किसी तरह की समस्या होने पर महिला थाना प्रभारी या डायल 112 को सूचित कर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को कंपोजिट कंट्रोल रुम (सीसीआर) जोनल आईजी अखिलेश झा, डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोर कौशल और सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने झंडी दिखाकर छह शक्ति मोबाइल की शुरुआत की.

इस मौके पर जोनल आईजी अखिलेश झा ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार महिला, युवती व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है. इसी के तहत शक्ति मोबाइल की शुरुआत की गयी है. फिलहाल छह शक्ति मोबाइल सर्किल स्तर पर क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी. इस दौरान सर्किल में पड़ने वाले शैक्षणिक संस्थान का जायजा लेंगे. भविष्य में इसे बढ़ाया जायेगा. इस दौरान जोनल आईजी अखिलेश झा ने सीसीआर स्थित डायल 112 का भी जांच की. जांच के क्रम में जोनल आईजी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद की गई कार्रवाई की भी समीक्षा होनी चाहिये. इस पर सीसीआर डीएसपी निगरानी रखेंगे. समीक्षा करने के पश्चात एसएसपी व सिटी एसपी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now