जमशेदपुर. मोहर्रम के दौरान शहर की शांति व्यवस्था बरकरार रखने और लोगों में सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए जमशेदपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ की टीम ने मंगलवार को शहर के कई क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला.
इस दौरान लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गयी. मुहर्रम को लेकर शहर में जगह-जगह फोर्स की तैनाती की गयी है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
मोहर्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से नो इंट्री के समय में फेरबदल किया गया है. बुधवार की सुबह छह बजे से नौ बजे तक शहर में भारी वाहनों का परिचालन होगा. सुबह नौ बजे के बाद गुरुवार की सुबह छह बजे तक शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.