Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur ‘Protest’: बागबेड़ा वायरलेस मैदान से ‘पानी नहीं तो, वोट नहीं’ पदयात्रा निकली, फिर हुई जनसभा

Jamshedpur. उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत के उप मुखिया सुरेश निषाद के नेतृत्व में बागबेड़ा वायरलेस मैदान से पानी नहीं तो, वोट नहीं पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा वायरलेस मैदान से शुरु होकर डीबी रोड, बजरंग टेकरी, आनंदनगर व गांधीनगर का भ्रमण कर गांधीनगर शाखा मैदान में जनसभा में तब्दील हो गयी. जनसभा में पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का काम कछुए की चाल से हो रहा है.

237 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी योजना से जलापूर्ति शुरू करने का दर्जनों बार समय सीमा फेल हो चुका है. पेयजल स्वच्छता विभाग विधानसभा चुनाव के पहले बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति करना शुरू करें, अन्यथा बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह करनडीह के लगभग 1.5 लाख आबादी एकजुट होकर वोट का बहिष्कार करेंगे. पदयात्रा में शिवजी सिंह, नीरज सिंह, किशोर यादव, सुनील गुप्ता, विनोद राम समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now