Jamshedpur NewsSlider

Jamshedpur ‘protest’ : पंचायत सचिव हड़ताल पर गये, संघ ने उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना

Jamshedpur. झारखंड पंचायत सचिव संघ के बैनर तले जिले के सभी प्रखंड के पंचायत सचिवों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की. इसकी शुरुआत उपायुक्त कार्यालय पर धरना देकर हुई. संघ के नेता ने बताया कि दो सूत्री मांगों को लेकर सरकार को पूर्व में अवगत कराया गया था. जिसमें पंचायत सचिव का मूल ग्रेड-पे 2400 रुपये करने व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर वरीयता के आधार पर प्रोन्नति देना शामिल हैं. 14 वर्षों से उक्त मांग की जा रही है.लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. संघ का कहना है कि पंचायत सचिव पंचायत की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय रहते हैं. इसके अलावे उनसे कई तरह के कार्य लिए जाते हैं. लेकिन सरकार मांग नहीं मान रही है. इसको लेकर 21 अगस्त को राजभवन के सामने भी धरना दिया गया था. संघ का कहना है कि सरकार उनकी मांगे जब तक पूरा नहीं करेगी तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now