Jamshedpur. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शनिवार को नयी दिल्ली में मतदाता दिवस पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल को नयी दिल्ली में शनिवार को सम्मानित किया. भारत निर्वाचन आयोग वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, पारदर्शी व सफल संपादन कराने के लिए जनरल कैटेगरी में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल को सम्मानित करने का फैसला किया था, जबकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए झारखंड को बेस्ट परफॉरमेंस स्टेट का पुरस्कार प्रदान किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को नयी दिल्ली के मानिक शॉ नेशनल कैंटोनमेंट भवन में किया गया. पुरस्कार पाने वाले सभी अधिकारियों को एक दिन पहले ही शुक्रवार को ही आयोजन स्थल पर उपस्थित रहने को कहा गया था.
Jamshedpur Proud: राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मू ने किया उपायुक्त अनन्य मित्तल को सम्मानित, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए मिला सम्मान
Related tags :