FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: मंईयां सम्मान योजना का सर्वर डाउन, आवेदन लेकर घंटों इंतजार में बैठी महिलाओं का टूट रहा सब्र

Jamshedpur. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़ने के लिए महिलाओं को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. अधिकांश को दूसरे दिन भी इंतजार में ही बीता. शहरी क्षेत्र के नगर निकायों में लगे शिविरों में दूसरे दिन रविवार को भी सर्वर डाउन रहा, जिससे आवेदन की इंट्री नहीं हो सकी. सुबह से ही महिलाएं शिविरों में पहुंचने लगी थीं, लेकिन सर्वर डाउन होने से उन्हें निराशा हाथ लगी.

शहर में जगह-जगह फॉर्म लेने और जमा करने के लिए अफरा- तफरी का माहौल रहा. महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए फॉर्म दिये गये और जमा कर लिये जा रहे हैं. बाद में उन्हें सूचित किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, जिला अंतर्गत आयोजित 255 विशेष कैम्प में 1077 आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री की गयी. सभी 231 पंचायत के अलावा नगर निकायों में 24 स्थान पर कैम्प का आयोजन किया गया.

इस योजना के तहत 21 से 50 आयु वर्ग की बहनों/माताओं जिन्हें अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो उन्हें पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि राज्य सरकार द्वारा दिये जाने की योजना है। उक्त सभी स्थानों में विशेष कैम्प 10 अगस्त तक प्रतिदिन लगाये जाएंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now