Jamshedpur.जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट पर इस बार स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बीच रोचक मुकाबला हो सकता है. भाजपा ने यह सीट जदयू के लिए छोड़ी है, इस सीट पर एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू से सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता चुनाव जीते थे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को लगभग 22 हजार मतों से पराजित किया था. बन्ना गुप्ता को 96778 और देवेंद्र सिंह को 74795 मत मिले थे. बन्ना गुप्ता ने यह सीट भाजपा से छीनी थी. इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस का मुकाबला लंबे समय से चला आ रहा है. बन्ना गुप्ता 2009 में भाजपा के सरयू राय को हराकर विधायक बने थे. बन्ना गुप्ता को 55638 मत मिले थे, जबकि सरयू राय को 52341 मत मिले थे. 2009 के अंतिम कार्यकाल में बन्ना गुप्ता को सरकार में कृषि व आवास मंत्री बनाय गया था. 2014 के चुनाव में सरयू राय ने इस सीट पर बन्ना गुप्ता को पराजित किया था. सरयू राय को 95346 मत मिले थे, जबकि बन्ना गुप्ता को 84829 मत मिले थे.
Jamshedpur west ‘Saryu Vs Banna’ : 2009 में सरयू से बन्ना जीते, पर 2014 में खा गये मात, अब फिर 2024 का मुकाबला रोचक होने की उम्मीद
Related tags :