Jamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: कोलकाता घटना के विरोध में युवा कांग्रेस ने बिरसानगर में निकाला कैंडल मार्च

Jamshedpur. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में शनिवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ बिरसानगर जोन नंबर पांच से बिरसानगर स्टेडियम तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस की झारखंड प्रभारी इशिता सेंधा, प्रदेश समय समिति के अमन सिद्दीकी, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, जिला सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटर मयंक प्रताप सिंह, पूर्वी विधानसभा के अध्यक्ष नीरज साहू, कैंडल मार्च में शामिल हुए.

कैंडल मार्च बिरसानगर में विभिन्न क्षेत्रों में मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर प्रभारी इशिता सेंधा ने कहा इस प्रकार की घटना करने वाले इंसान के भेष में हैवान होते हैं आज ऐसे हैवान से देश की बहन बच्चियों को बचाना है. कार्यक्रम का आयोजन मीणा नाग, विजय मंडल, मिथुन कुमार, मानस दे, सुनैना देवी, पुष्प मुखी, माला मुखी, जमुना लोहार, मनीष मंडल, रिया मंडल, मोना सैंडिल, जुलीअब, रमोना, मुक्त देवी, यसवंत, परिविन, रीता देवी, अनिता देवी, अपर्णा, सोबदर कुमारी, पुरमिन रॉय, जंयती देवी, संगीत देवी, पूनम देवी, लष्मी राम, संगति गरी पूनम देवी अन्य युवा कांग्रेस के पाधिकारी मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now