सरायकेला-खरसावां जिले के कान्दरवेड़ा-सोनारी मार्ग पर विगत कई माह से लगे कचरे के अंबार से ग्रामीणों में बढ़ता आक्रोश।
सरायकेला-खरसावां जिले की कंदरबेरा दोमुहानी मार्ग से हजारों व्यक्ति, कई प्रशासनिक अधिकारी , कई जनप्रतिनिधि एवं विभिन्नन राजनीतिक दल नेता एवं कार्यकर्ता यहां से गुजरते हैं पर किसी का ध्यान यहां नहीं जाताा, जिसका ग्रामीणों में आक्रोश है। शहर के बीचोबीच कचरा सड़क के किनारे फेंकने से ग्रामीणों में आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । कचरे और गंदगी के कारण ही दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीण युवाओं द्वारा सड़क के किनारे विरोध प्रदर्शन करते हुए कचरा और गंदगी को शीघ्र हटाने की मांग प्रशासन से करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें की कंदरबेड़ा – सोनारी मार्ग पर स्वर्णरेखा नदी के किनारे किसी कंपनी के द्वारा शहर का कचरा लाकर यहां फेंका जा रहा है। जिसमें शहर के कई जहरीले पदार्थ होने के कारण गांव के मवेशी खाने से दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई है। जिसको लेकर डोभो- कान्दरवेड़ा के युवाओं ने सड़क के किनारे प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से मांग की है की यहां कचरा फेंकने पर रोक लगाते हुए। साफ सफाई कर, गंदगी से और बीमारियों से मुक्ति दिलाया जाए। शहर का कचरा लाकर फेंकने से इलाके में आने जाने वाले लोगों को दुर्गन्ध से काफी परेशानी हो रही है ।
कचरा फेंकने वाली कंपनी पर मामला दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई करते हुए, कचरा फेंकने पर रोक लगाया जाए ।ताकि ग्रामीणों को बीमारी और दुर्गंध से राहत और निजात मिल सके ।
ए के मिश्र
सरायकेला-खरसावां जिले के कान्दरवेड़ा-सोनारी मार्ग पर विगत कई माह से लगे कचरे के अंबार से ग्रामीणों में बढ़ता आक्रोश।
Related tags :