Ranchi. झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आइजी अभियान सह राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी अमोल वीणुकांत होमकर ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अपने जिले में चुनाव सेल गठित कर चुनाव संबंधी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना सुनिश्चित करें.
उन्होंने गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन करने, हिस्ट्रीशीटरों, फरारियों व अन्य सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त व निरोधात्मक कार्रवाई करने काे कहा. वहीं अंतर जिला चेक पोस्टों का सही तरीके से क्रियान्वयन, अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार, नकदी के विरुद्ध भी विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान को प्रभावी बनाने के साथ ही बलों की आवश्यकता का आकलन करने को कहा. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीपैड बनाने, शैडो एरिया की पहचान करने के साथ ही संचार व्यवस्था की योजना बनाने पर बल दिया. पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की चुनाव संबंधी ट्रेनिंग, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनाने का भी निर्देश दिया.