Ranchi. झारखंड में आजसू व जदयू के साथ मिल कर भाजपा एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. आजसू व जदयू के साथ बात हो चुकी है. अक्तूबर के पहले सप्ताह में हम चुनाव लड़ने को तैयार रहेंगे.
झारखंड में चुनाव एक चरण में हो या दो चरणों में, पार्टी दोनों स्थिति में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. ये बातें भाजपा के चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
श्री सरमा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा तीन चरणों में घोषणा पत्र जारी करेगी. पहले चरण में पांच बुलेट घोषणा होगीं. इसके बाद झारखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर 25 नयी योजनाएं घोषणा पत्र के माध्यम से लायी जायेगी. अंतिम चरण में पार्टी भगवा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को लेकर 150 बिंदुओं पर घोषणा करेगी.
वंदना डाडेल को चुनाव आयोग से मुक्त रखने के सवाल पर सरमा ने कहा झारखंड के कई ब्यूरोक्रेट्स राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं. पार्टी ने अपनी बात मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष रखी है. इस पर आयोग को निर्णय लेना है.