Ranchi. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में 11 सितंबर को झारखंड बंद बुलाया है. बंद की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शहीद चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. गौरतलब है कि मोर्चा ने झारखंड आंदोलनकारियों के लिए पेंशन, सम्मान, आश्रितों के लिए नौकरी तथा समता जजमेंट लागू करने, कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा हटाने जैसी मांगों को लेकर झारखंड बंद का आह्वान किया है.
मोर्चा के प्रधान संस्थापक पुष्कर महतो ने परिवहन मालिकों और दुकानदारों से बंद में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना वादा निभाना होगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को बड़ी संख्या में झारखंड आंदोलनकारी अपने अधिकारों व स्वाभिमान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेंगे. पहली बार कुशवाहा समाज की 100 महिलाएं तीर-धनुष के साथ बंद के लिए सड़कों पर उतरेंगी. इस दौरान आकस्मिक सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगे.