Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Election: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे से RJD नाराज, कहा, झामुमो, कांग्रेस की ओर से की गयी सीट की पेशकश निराशाजनक, CM से मिलने पहुंचे तेजस्वी

Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साझेदारों के बीच दरार खुलकर सामने आ गयी है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस द्वारा विधानसभा की 81 में से 70 सीट पर लड़ने की घोषणा को लेकर शनिवार को निराशा जताई.

राजद ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के दोनों घटकों द्वारा सीट समझौते की घोषणा ‘एकतरफा’ है. पार्टी ने स्पष्ट कि किया कि ‘‘उसने सभी विकल्प खुले रखे हैं.’ झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों 13 और 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

राजद के प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने कहा, ‘हम हमें दी गयी सीटों पर अपनी निराशा व्यक्त करते हैं. यह फैसला एकतरफा है.’ इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो और कांग्रेस 70 सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

झा ने कहा, हमसे विचार-विमर्श नहीं किया गया. हमारे समक्ष सभी विकल्प खुले हैं.” उन्होंने कहा कि राजद ने झारखंड में कम से कम 15 से 18 सीट की पहचान की है जहां पर वह अकेले अपने दम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात दे सकती है. पिछले विधानसभा चुनाव में राजद ने सात सीट पर चुनाव लड़ा था जिनमें से पांच पर वह दूसरे स्थान पर आई थी. हालांकि देर शाम तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंचे और हेमंत सोरेन के समक्ष अपनी बात रखी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now