Ranchi.झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत बुधवार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांच जिलों के सात लाख लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मान राशि हस्तांतरित करेंगे. इस प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. तीन लाख महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम के एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि आज ही के दिन झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की गयी थी. आज इसके 30 दिन पूरे हो गये. इस एक माह में हमने रिकॉर्ड 45 लाख 32 हजार 218 से अधिक बहनों के खातों में सम्मान राशि की पहली किश्त पहुंचा चुके हैं.
21 से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं को मिलेगी राशि : सीएम ने कहा कि जिन बहनों के आवेदन में कुछ त्रुटियां हैं, उन्हें भी सरकार आपके द्वार कैंप के माध्यम से दूर किया जा रहा है. 48 लाख 15 हजार 48 के आवेदन लक्ष्य को हमने मात्र तीन सप्ताह में पूरा कर लिया था. इस योजना का लाभ लेने के लिए 21 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.एक बार इस योजना से जुड़ जाने के बाद 50 वर्ष तक आपको बिना रुके सम्मान राशि मिलती रहेगी. सीएम ने कहा कि 50 वर्ष पूरे होते ही बहनें स्वतः हमारी सरकार की क्रांतिकारी सर्वजन पेंशन योजना से जुड़ जायेंगी, और यह पेंशन योजना आपके साथ आजीवन रहेगा. सीएम ने कहा कि शायद इन्ही सब से हताश हो कर विपक्ष बहनों के इन लाभप्रद योजनाओं को लटकाने/रद्द करवाने के अपने कुंठित प्रयासों में लग गया है. पर उन्हें इसमें कभी सफल नहीं होने दिया जायेगा.