Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsSlider

Jharkhand Election: चुनाव आयोग की सख्ती के बाद प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता की जगह अजय सिंह को मिला प्रभार, 21 तक डीजीपी के लिए तीन सीनियर आइपीएस के नाम मांगे

Ranchi.चुनाव आयोग के राज्य के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता (1990 बैच) को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का आदेश शनिवार को मुख्य सचिव एल खियांग्यते को दिया. साथ ही श्री गुप्ता की जगह राज्य के सबसे सीनियर आइपीएस अधिकारी को प्रभार देने का आदेश दिया. इसके बाद गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर अनुराग गुप्ता को डीजीपी के प्रभार से मुक्त करने का आदेश शनिवार को जारी कर दिया गया. वहीं श्री गुप्ता की जगह 1989 बैच के सबसे सीनियर आइपीएस अजय कुमार सिंह को डीजीपी का प्रभार देने की अधिसूचना जारी कर दी गयी.

अनुराग गुप्ता के पहले अजय सिंह ही डीजीपी थे. फिलहाल अजय सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम के अध्यक्ष सह एमडी हैं. आयोग ने इस संबंध में की गयी कार्रवाई से शनिवार शाम सात बजे तक अवगत कराने का निर्देश दिया. गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गयी. चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में यह भी निर्देश दिया है कि वे डीजीपी बनने के योग्य तीन आइपीएस अधिकारियों का नाम चुनाव आयोग को 21 अक्तूबर की सुबह 10 बजे तक भेजें.

झारखंड कैडर में अनुराग गुप्ता का नाम छोड़ दिया जाये, तो डीजीपी पद के लिए 1989 बैच के आइपीएस अजय कुमार सिंह, 1990 बैच के अनिल पाल्टा, 1992 बैच के प्रशांत सिंह व इसी बैच के आरके मल्लिक व 1993 बैच के मुरारी लाल मीणा के नाम सामने आ रहे हैं. इनमे से ही तीन अफसरों की सूची राज्य सरकार चुनाव आयोग को भेजेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now