Ranchi. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 86.33 करोड़ रुपये के अवैध सामान और नकद राशि जब्त की गयी है. सबसे अधिक 11.79 करोड़ रुपये की जब्ती रांची जिला से की गयी है. वहीं, सबसे कम 70 लाख रुपये गिरिडीह जिला में जब्त किये गये हैं. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ कुल 20 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
Related tags :