Jamshedpur. जमशेदपुर समेत राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के चौथे दिन कुल 32 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही नामांकन कर चुके प्रत्याशियों की कुल संख्या 57 हो गयी है. इथर, पूर्वी सिंहभूम की बहरागोड़ा व पोटका विधानसभा से मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करने वालों में बहरागोड़ा से दुर्गापद घोष, पोटका से धनंजय सिंह व कांदोमनी ने निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया है. इसके अलावा सभी छह विधानसभा क्षेत्र शनिवार को 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा. इसमें बहरागोड़ा में चार, घाटशिला में एक, पोटका में शून्य, जुगसलाई में दो, जमशेदपुर (पूर्व) से छह तथा जमशेदपुर (पश्चिम) के चार अभ्यर्थी शामिल हैं. बहरागोड़ा विधानसभा से सनत कुमार महतो बहुजन समाज पार्टी, अमर कुमार भकत भागीदारी पार्टी (पी), फनी भूषण महतो निर्दलीय, सूरज गोप निर्दलीय, घाटशिला विक्रम किस्कू निर्दलीय, जुगसलाई जुगल किशोर मुखी निर्दलीय, दुखु महुआ निर्दलीय, जमशेदपुर पूर्व से भाजपा नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, अमित कुमार शर्मा, सौरव विष्णु, अभिषेक कुमार ने निर्दलीय सुग्रीव मुखी ने झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति, तरुण कुमार डे ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, जमशेदपुर पश्चिम से जी जयराम दास निर्दलीय, प्यारेलाल साहू झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, वृंदावन दास बहुजन समाज पार्टी व सरोजिनी साह निर्दलीय ने पर्चा लिया.
Jharkhand First Fase Nomination Election: पहले चरण के लिए चाैथे दिन राज्य में 32, बहरागोड़ा से एक, पोटका से दो नामांकन, भाजपा नेता राजकुमार सिंह समेत 17 ने खरीदा पर्चा
Related tags :