Ranchi. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण के मानक में संशोधन किया है. इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने शुद्धि पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा–2023 के लिए विज्ञापन संख्या–17/2023 तथा विवरणिका प्रकाशित किया गया था. उक्त परीक्षा से संबंधित विवरणिका की कंडिका-16.5 के शारीरिक दक्षता परीक्षण में संशोधन किया गया है.
महिला अभ्यर्थियों के लिए पांच किमी 40 मिनट में पूरा करना होगा. पूर्व में प्रकाशित विवरणिका में पांच किमी 30 मिनट में पूरा करना था. पुरुष अभ्यर्थी के मामले में कोई संशोधन नहीं हुआ है. पुरुषों के लिए 10 किमी 60 मिनट में पूरा करना है. मात्र पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की माप की जांच की जायेगी. अभ्यर्थियों की शारीरिक माप विवरणिका की कंडिका-06 के अनुरूप होगी. उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत नियमित के 3799 व बैकलॉग के रिक्त 1120, कुल 4919 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी.