Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand:राज्य के हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली देगी चंपाई सरकार,मुख्यमंत्री ने राजनगर के मातकमबेड़ा में घोषणाओं का खोला पिटारा

Jharkhand:राज्य के हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली देगी चंपाई सरकार,मुख्यमंत्री ने राजनगर के मातकमबेड़ा में घोषणाओं का खोला पिटारा

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को बड़ी घोषणा की. श्री सोरेन ने यह घोषणा सरायकेला-खरसावां जिले के मातकमबेड़ा गांव (राजनगर) में की.

चंपाई सोरेन ने कहा कि अब राज्य के प्रत्येक परिवार को 125 यूनिट की जगह 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली दी जायेगी. झारखंड सरकार ने गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत अब गरीबों को तीन कमरों के साथ शौचालय दिया जायेगा. 50 साल की महिलाओं के लिए पेंशन योजना शुरू की गयी है. इसका लाभ सभी को मिलेगा.

आदिवासियों के जाहेरथान, शासन, मसना का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. अब मूलवासियों के धार्मिक स्थलों को भी सजाया जायेगा.इस दौरान सीएम ने योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.

मुख्यमंत्री ने राजनगर प्रखंड के मातकमबेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में 70.75 करोड़ रुपये की 22 योजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि 23710.564 करोड़ रुपये की 182 योजनाओं का शिलान्यास एवं 32177 लाभुकों के बीच 54.42 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now