गरीबों की सरकार कहे जाने वाले चंपई सोरेन सरकार विधानसभा चुनाव के पूर्व अपना एवं अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों एवं विधायकों का वेतन एवं भत्ता बढ़ाने में तो सफल रहे पर आम जनमानस इस बात से आहत है कि राज्य में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना लागू तो कर दी गई है, लेकिन पिछले 5 माह से लाभुकों को पेंशन नहीं मिल रहा है l
इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा के तहत इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन,स्वामी विवेकानंद निशक्त पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना समेत और योजना का लाभ पिछले चार माह से लाभुकों को नहीं मिल रहा है l
गरीबों की सरकार का दावा करने वाले इस सरकार में वृद्ध तथा दिव्यांगों के सामने आर्थिक संकट की समस्या सामने हैl इनके लाभुकों को प्रतिदिन अपने खर्चे पर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है l
ज्ञात हो कि बीते दिनों झारखंड के चंपई सोरेन सरकार ने मुख्यमंत्री, विधायक, विधानसभा अध्यक्ष, पार्टी सचेतक, उप सचेतक, नेता प्रतिपक्ष के वेतन एवं भत्ता में वृद्धि का प्रस्ताव लाया गया था और इस पर सहमति भी बन गई थीl
Kumar Manish,9852225588