Giridih. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब छात्रावासों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को मुफ्त में भोजन देने की व्यवस्था की जा रही है. अगले पांच साल में सभी गरीबों के घर में एक-एक लाख रुपये पहुंचाया जायेगा. यह राज्य सरकार का संकल्प है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार झारखंडवासियों-मूलवासियों की है. सरकार बनने के बाद लगातार मूलवासियों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों व दलितों के लिए कार्य किया जा रहा है. महिलाओं, किसानों, छात्रों व मजदूरों के हित में काम हो रहा है. हमारी सरकार गांव से चलती है.
उक्त बातें उन्होंने कुंडलवादह पंचायत के कैलूडीह मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद कई चुनौतियों से लड़ने के बाद हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं. पहले दलाल-बिचौलियों के माध्यम से पेंशन चालू होती थी. लेकिन अब राज्य सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि सभी को पेंशन मिलेगी. किसी को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब गांव-पंचायत में जाकर आवेदन लेकर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
बिजली बिल व केसीसी ऋण माफ हो रहा है. यह सब हमारी सरकार की देन है. श्री सोरेन ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहायक पुलिस व अन्य कर्मियों की बेहतरी के लिए काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे काम को देखकर दूसरे राज्य भी ऐसा ही कर रहे हैं. गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार हर वर्ग व समाज के विकास के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रखी हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच माह जेल में रखा गया, लेकिन सत्य की जीत हुई.