Crime NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand News: राजधानी रांची से सटे बुढ़मू में उग्रवादियों ने जमकर मचाया उत्पात, लोगों से की मारपीट, बंद कराया बाजार, इलाके में दहशत, पसरा सन्नाटा


Ranchi. रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव को उग्रवादी संगठन TSPC के पहाड़ी जी दस्ता ने मंगलवार को बंद कराया. जानकारी के अनुसार सोमवार रात में पहाड़ी जी दस्ता के सदस्य उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट की. उग्रवादियों ने हथियार का भय दिखाया और मंगलवार को दुकान बंद करने के लिए कहा.

दस्ते की धमकी के बाद से मंगलवार सुबह से ही उमेडंडा में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी दुकान बंद है और रास्ते में एक भी गाड़ी नहीं चल रही है. सूचना पाकर थाना प्रभारी रितेश कुमार पुलिस बल के साथ उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों से दुकान खोलने का आग्रह किया लेकिन भयभीत दुकानदार दुकान खोलने के लिए तैयार नहीं हुए. उमेडंडा में स्थित इंडियन बैंक भी बंद है. उमेडंडा में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयास कर रही है. पुलिस बल उमेडंडा में गस्ती कर रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now