Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समन की अवहेलना से जुड़े मामले में उनकी ओर से दाखिल सशरीर उपस्थिति से छूट से संबंधित याचिका पर शुक्रवार को आंशिक सुनवाई हुई. हेमंत सोरेन के अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने कोर्ट से समय की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई होनी है, इसलिए समय दिया जाये. इसके बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 13 सितंबर निर्धारित की है. सुनवाई एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत में हुई. मामले में इडी की ओर से जबाव दाखिल किया जा चुका है. तीन जून को सीजेएम ने यह मामला एमपी – एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया था.
Related tags :