Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Politics: हिंदू-मुसलमान और घुसपैठ की बातें भाजपा का चुनावी हथकंडा, भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा का आरोप

Ranchi. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने झारखंड में आदिवासी बहुल इलाकों में डेमोग्राफी बदलने के आरोपों और इन क्षेत्रों में कथित घुसपैठ के लिए सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेवार ठहराया है. वह शनिवार को भाकपा के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित राज्य कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह सभी भाजपा के चुनावी हथकंडे हैं, जब चुनाव सिर पर है, तो यहां हिंदू-मुसलमान और घुसपैठ की बातें हो रही है. राजा ने कहा कि झारखंड में चुनाव को देखते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला उठाया जा रहा है. जबकि, सबसे ज्यादा समय तक यहां शासन करनेवाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. उन्होंने कहा कि अगर देश में घुसपैठ हो रहा है, तो उसके लिए देश के गृह मंत्री जिम्मेवार हैं. राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा 20 से 25 सीटों पर हमारी तैयारी चल रही है, हमारी पार्टी चाहती है कि सम्मानजनक समझौता के तहत गठबंधन में चुनाव लड़ा जाये. जिसका फायदा गठबंधन को सभी विधानसभा क्षेत्र में मिलेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी सेक्युलर वोटों को बिखराव से रोकने के लिए हम सभी को पहल करनी चाहिए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now