Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand politics: नेता प्रतिपक्ष का आरोप, हेमंत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर कर रही तुष्टीकरण

Ranchi. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि घुसपैठिये आदिवासी, दलित समाज के लोगों की संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं. बहन-बेटियों से शादी कर के जमीन पर कब्जा कर रहे. इतना ही नही हिंदू आबादी को अपना घर द्वार छोड़ कर भागने को मजबूर कर रहे. उन्होंने कहा कि संताल परगना में तारानगर, गोपीनाथपुर, गाय बथान जैसे गांव में घुसपैठियों का साम्राज्य स्थापित हो चुका है. हेमंत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये झामुमो के वोटर बन गये हैं. हेमंत सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.

राज्य सरकार इनका संरक्षक बनी हुई है. यही वजह है कि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई करने से डर रही है. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट ने घुसपैठियों के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को कड़े निर्देश दिये हैं, फिर भी हेमंत सरकार इसकी लीपा-पोती में लगी हुई है. कहा कि बाहर में राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठ से इंकार करती है, वही कोर्ट में एफिडेविट कर स्वीकार भी करती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now