Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: कांग्रेस के नये अध्यक्ष राज्य में विधानसभावार चलेगा कैंपेन, जीती हुई 18 सीटों पर विशेष फोकस

Ranchi. कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के सामने विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती है. नये अध्यक्ष के पास वक्त नहीं है. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के साथ पार्टी विधायकों, पदाधिकारी और आला नेताओं की बैठक भी हो चुकी है. नये प्रदेश अध्यक्ष चुनावी अभियान में मोर्चा लेंगे. विधानसभावार कैंपेन की रणनीति बनायी गयी है. पहले चरण में कांग्रेस 33 सीटों पर जोर लगायेगी. विधानसभावार चुनावी अभियान में अपनी जीती हुई 18 सीटों पर विशेष फोकस करने को कहा गया है. इसमें सीटिंग विधायक से लेकर पार्टी पदाधिकारी को पूरी ताकत से जुटने को कहा गया है. प्रभारी ने पार्टी नेताओं को साफ-साफ नसीहत दी है कि नये अध्यक्ष को सहयोग में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए.

संगठन के अंदर गुटबाजी नहीं चलेगी. प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. पुराने कांग्रेसियों को जोड़ने का प्रयास होगा. विधानसभा की सीटिंग सीटों में बहुत फेरबदल की उम्मीद नहीं है. वहीं गठबंधन के तहत मिलने वाली दूसरी सीटों पर मजबूत दावेदारों की तलाश है. पार्टी ने पहले चरण में जिला स्तर से आवेदन मांगे हैं. यह आवेदन जिलाध्यक्षों को माध्यम से मंगाये गये हैं. प्रखंड स्तर की कमेटी के साथ प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा होगी. इधर 31 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी झारखंड पहुंच रही है. प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव के साथ स्क्रीनिंग कमेटी बैठेगी. इसमें सभी संभावित सीटों पर चर्चा होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now