FeaturedJharkhand NewsSlider

Jharkhand Republic Day: गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल रांची व मुख्यमंत्री दुमका में करेंगे झंडोत्तोलन, 11 विभागों की झांकियां निकलेंगी, गणतंत्र दिवस समारोह में प बंगाल पुलिस भी शामिल होगी

Ranchi. राज्य में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजधानी रांची में होगा. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद सशस्त्र बल की परेड का निरीक्षण करेंगे. झांकी भी देखेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्यमंत्री श्री सोरेन समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुमका पहुंच गये हैं. राजधानी में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा की तैयारियों का जायजा राजधानी के वरीय पदाधिकारियों ने ले लिया है. शुक्रवार को ही परेड का अंतिम रिहर्सल किया गया था. इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह पर मोरहाबादी मैदान में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं/नीतियों पर आधारित झांकी प्रदर्शित की जायेगी. विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो झंडोत्तोलन करेंगे. इस मौके पर झारखंड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परंपरा एवं धरोहर को प्रदर्शित करने वाली 11 झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 15 प्लाटून हिस्सा लेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now