Kharsawan: खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में मंगलवार को झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप-ए का फाइनल मैच खेला गया. इसमें जमशेदपुर की टीम नेचाईबासा को 6-0 से हरा कर जीत दर्ज की. पहले हाफ में दोनों टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया. मैच के दूसरे हाफ में एक फ्री किक को गोल में तब्दील कर साधु मरांडी ने अपनी टीम को बढ़त दिलायी. इसके बाद जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने एक-एक कर छह गोल दागे. अपनी टीम के लिए जयपाल सिंह किस्कू ने तीन, साधु मरांडी के दो व जयपाल सिंह सिरका ने एक गोल दागे. दूसरी ओर पश्चिमी सिंहभूम की टीम गोल दागने में नाकाम रही. मंगलवार को खेले गये मैच में रेफरी की भूमिका शमसुद्दीन अंसारी, तबरेज आलम, सुरेश मुंडा, अमित कुमार महतो, अभिषेक कुमार साहू व रोशन मुंडा ने निभायी. फुटबॉल मैच 24 जिले की टीमों को चार भागों में विभाजित कर आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता के मैचों का आयोजन खूंटी, धनबाद, गिरिडीह के साथ सरायकेला खरसावां में हो रहा है. सभी प्रतियोगिता केंद्र के फाइनल विजेता टीमों के मुकाबले के बाद राज्य की चैंपियन टीम का निर्णय होगा.
Jharkhand Stata Football Championship: झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप-ए के फाइनल में चाईबासा को हरा जमशेदपुर बना विजेता
Related tags :