Jamshedpur News

टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती राधिकानगर की शिक्षिका की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

जमशेदपुर. खड़ंगाझाड़ के राधिकानगर निवासी शिक्षिका बबीता राय की टाटा मोटर्स अस्पताल में शुक्रवार की शाम मौत हो गयी. उनके परीजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर रविवार को टेल्को थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बबीता राय का पेट का ऑपरेशन हुआ था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए और शिकायत थाना में नहीं दर्ज करायी.

शिक्षिका का पति रजनीश कुमार राय टाटा कमिंस में काम करते है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि पत्नी के पेट में दर्द होने के कारण सात अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नौ अक्तूबर को यूट्रेस का ऑपरेशन हुआ. पति का आरोप है कि ओवरी रिमूवल ऑपरेशन सही नहीं किया गया और पत्नी की आंत में छेद होने से इंफेक्शन हो गया था. उसे बाद में आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां 13 अक्तूबर को उसकी मौत हो गयी.

डॉक्टरों ने मौत का हार्ट अटैक बताया. उन्होंने मेरी पत्नी के इलाज की पूरी जानकारी मांगी है. महिला के मायकेवाले यूएस में रहते हैं. उनके आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि बबीता राय को फरवरी महीने से ही यूट्रेस में समस्या थी. सात अक्तूबर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया हुई.

नौ अक्तूबर को ऑपरेशन किया गया. 11 अक्तूबर को उल्टी और पेटदर्द की शिकायत मरीज ने की. 12 अक्टूबर को सुबह मरीज की तबीयत खराब होने लगी, उसके पेट में दर्द व बीपी कम होने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. मरीज की स्थिति के अनुसार इलाज किया गया. 13 अक्तूबर को शाम 6.30 बजे मरीज की कार्डियक अरेस्ट हुआ. उन्हें सीपीआर सहित अन्य जरूरी इलाज किया गया लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका. अस्पताल प्रबंधन को उनकी मौत पर दुख है. अस्पताल प्रबंधन परिजनों के साथ सांत्वना रखते है.

Share on Social Media