Ranchi. उत्तर भारत में बदल रहे मौसम का असर झारखंड पर भी पड़ रहा है. इस कारण राज्य में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. अगले दो दिनों के दौरान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरेगा, जबकि इसके अगले तीन दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. सुबह व शाम में ठंड बरकरार रहेगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हल्की ठंडी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में खास कर राजधानी रांची और आसपास के इलाके में ठंड बढ़ सकती है.
30 व 31 जनवरी को सुबह में कोहरा तथा दिन में आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे. राज्य के उत्तरी इलाके में शनिवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. 26 जनवरी को मध्य व दक्षिण इलाके में भी तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
Related tags :