Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand: चाईबासा बायपास समेत सात फोर लेन परियोजनाओं पर अक्तूबर से नवंबर तक शुरू होगा काम

Ranchi. राज्य की सात फोर लेन परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया जारी है. अक्तूबर के पहले टेंडर का निबटारा कर लिया जायेगा. वहीं अक्तूबर से नवंबर तक में सारी योजनाओं पर काम शुरू कर दिया जायेगा. इन सड़क परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है. इसमें एक चंदवा में आरओबी का निर्माण भी शामिल है. इसका निर्माण नेशनल हाइवे उपभाग झारखंड की ओर से कराया जाना है. जिन परियोजनाओं पर काम शुरू होना है, उनमें चाईबासा बायपास, एनएच 522 (गिरिडीह व हजारीबाग ) में करीब 50 किमी तक फोर लेन का काम, टोरी (चंदवा) में आरओबी का काम, एनएच 143 ए (गुमला से बारकोट सड़क) में 35 किमी सड़क का निर्माण -एनएच 114ए में (रामपुरहाट-दुमका-देवघर-गिरिडीह-दुमरी) सड़क का निर्माण, गिरिडीह टाउन में बायपास का काम, एनएच 20 (कोडरमा-हजारीबाग-खूंटी-चक्रधरपुर रोड) में 16 से 47 किमी तक सड़क निर्माण शामिल है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now