जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम द्वारा गोलमुरी प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र तुलिया बेड़ा, डैमकाडीह, खड़ियाडीह एवं भिलाई पहाड़ी का निरीक्षण किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्रों में वीएचएसएनडी संचालित पाया गया।
1. आंगनबाड़ी केंद्र तुलिया बेड़ा में जनसंख्या करीब 2500 होने के कारण अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु सर्वे सहित प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
2.खरियाडीह आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम द्वारा 12:00 बजे तक कुल- 7 बच्चों 6 गर्भवती महिलाओं का बीपी, हिमोग्लोबिन वजन आदि लिया गया ।
3. आंगनबाड़ी केंद्र- डैमकाडीह में अनौपचारिक पंजी एवं वजन पंजीअद्यतन नहीं पाया गया। सेविका को सभी पंजीयों को अद्यतन करते हुए कार्य प्रणाली में सुधार करने हेतु निर्देश दिया गया।
4.आंगनबाड़ी केंद्र भिलाई पहाड़ी केंद्र बंद पाया गया। संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सेविका से कारणपृचछा करते हुए नियमानूकुल कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।