Bihar NewsJharkhand NewsSlider

‘Jio’ Gift To Jharkhand-Bihar: जियो ने 4जी नेटवर्क में जोड़ा पांच मेगाहर्टज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम, अब मिलेगी निर्बाध कनेक्टिविटी, ₹999 वाला जियो भारत 4जी फोन अब ₹699 में

Jamshedpur. रिलायंस जियो ने झारखंड-बिहार में अपने ग्राहकों को त्योहारी तोहफा दिया है. कंपनी ने इन राज्यों में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम लगाया है. इसका फायदा यह है कि झारखंड के 24 जिलों और बिहार के सभी 38 जिलों में नेटवर्क क्षमता और ज्यादा बढ़ गयी है. उपभोक्ताओं को निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी. दूरसंचार विभाग की हालिया स्पेक्ट्रम नीलामी में जियो ने बिहार सर्किल के लिए अतिरिक्त पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया था. खास कर त्योहारों में अधिकतर लोग अपने प्रदेश लौटते हैं. इस कारण ग्राहकों की संख्या बढ़ जाती है. इसे देखते हुए कंपनी ने नेटवर्क क्षमता को बढ़ा दिया है. रिलायंस जियो ने दीपावली पर जियो भारत 4जी फोन की कीमतों में 30 फीसदी की कटौती की है. 999 रुपये का जियो भारत मोबाइल फोन अब 699 रुपये की विशेष कीमत पर बाजार में उपलब्ध है. यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है. फोन को 123 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकता है. मासिक टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल और 14 जीबी डाटा भी साथ मिलेगा. फोन को नजदीकी स्टोर के अलावा जियोमार्ट या अमेजन से भी खरीदा जा सकता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now